यह अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है कि महंत लक्ष्मी नारायण दस महाविद्यालय ने अपने स्थापना के १८वे वर्ष मे सफलतापूर्वक प्रवेश कर लिया है| यह संस्था वैचारिक और अकादमिक दायित्वों के निर्वाह के प्रति सजगता का परिचय देने का प्रयास कर रही है| संस्था के उद्देश्यों की सार्थकता ही है कि शैक्षणिक जगत मे अपने कदम स्थिरता और दृढ़ता से जमाते हुये पहचान बनाना प्रारंभ कर दिया है| यही वजह है कि महाविद्यालय की लोकप्रियता दिनोदिन बढ़ रही है| दर्ज विद्यार्थियों की संख्या 2000 तक पहुँच गई है| मेरी कामना है कि महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र मे लगन, समर्पण से प्रतिभा प्रदर्शित करते रहे है, ताकि नई पीढ़ी मे प्रेरक की भूमिका को अदा किया जा सके
श्री अजय तीवारी